सीएम योगी की मां से मिले BJP प्रत्याशी बलूनी , ये तस्वीर शेयर कर कहा- ‘महान माता के पुत्र योगी’
सीएम योगी की मां से मिले BJP प्रत्याशी बलूनी , ये तस्वीर शेयर कर कहा- ‘महान माता के पुत्र योगी’
सीएम योगी की मां जी ने दिया भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को आशीर्वाद, कहां विजय भव :
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मिला बलूनी को जनसमर्थन, एक तरफा दिख रहा है माहौल
भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी का गढ़वाल क्षेत्र में ताबड़तोड़ रोड शो और जनसंपर्क अभियान जारी, भाजपा मय में बना पूरा गढ़वाल….
बलूनी ने कहा आपका एक-एक वोट मोदी जी को जाना है, तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाना है, गढ़वाल को विकसित गढ़वाल बनाएंगे
उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा (BJP) प्रत्याशी अनिल बलूनी चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को यमकेश्वर पहुंचे. इसके बाद पंचूर गांव जाकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मां से मुलाकात की.
बलूनी ने मीडिया से कहा, “आज मैं प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पंचूर गांव जाकर योगी आदित्यनाथ की मां से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. सनातन संत परंपरा की सेवा को समर्पित देवभूमि की इस महान माता के पुत्र योगी द्वारा लोकतंत्र की सेवा भी प्रमाणिक रूप से जारी है.”